नगर के पूर्व अखिल भारतीय व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष गिरीश चंद्र माहेश्वरी का निधन
उन्होंने आवास पर अंतिम सांस ली,चाहने वालों की आवास पर लगी भीड़
सहसवान।नगर के बाजार विल्सनगंज चौराहा पर स्थित किराना व्यापारी तथा पूर्व अखिल भारतीय व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष गिरीश चंद्र माहेश्वरी पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी निवासी मोहल्ला नयागंज का 78 वर्ष की आयु में पैतृक आवास पर दोपहर 2:30 बजे के लगभग निधन हो गया वह एक लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
श्री माहेश्वरी व्यापारिक संगठन से जुड़े होने के साथ-साथ राजनीतिक संगठन भाजपा कांग्रेस से भी जुड़े हुए थे तथा संघ से भी उनका लगाव रहा उनके निधन की खबर मिलते ही भारी तादाद में व्यापारी तथा उनके चाहने वाले उनके आवास पर पहुंच गए तथा मृत आत्मा को शोक श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए परिजनों को दुख की घड़ी में भगवान से धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की उनके शव को बुधवार कछला गंगा भागीरथी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।