मारपीट की दी तहरीर,पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धारा में किया अपराध पंजीकृत

मारपीट की दी तहरीर,पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धारा में किया अपराध पंजीकृत रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान।थाना जरीफनगर में ऐसा ही एक मामला थाना…

मारपीट की दी तहरीर,पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धारा में किया अपराध पंजीकृत

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान।थाना जरीफनगर में ऐसा ही एक मामला थाना कोतवाली पुलिस द्धारा दर्ज किया गया है।पीड़िता ने मात्र मारपीट की घटना का प्रार्थना पत्र दिया है परंतु पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धाराओं में अपराध पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैl

थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम मुस्तफाबाद जरेठा निवासी नसरीन पत्नी नइम ने बताया कि उसकी सास किसबरि बेगम ने उसके साथ बेवजह मारपीट प्रारंभ कर दी तथा उसका सहयोग अली पुत्र जहीर नसरीन मुशाहिद पुत्रगण बन्ने ने मारपीट में किसवरी का सहयोग कियाl

पीड़िता द्धारा मारपीट  करने के दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धारा 498 ए 323/504/506 तथा 324 में अपराध पंजीकृत कर लिया।जबकि महिला ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोपियों द्धारा लाठी डंडे से मारपीट करने तथा गुम चोट  लगने का आरोप लगाया है।अब प्रश्न पैदा होता है।कि जब पीड़िता खुद लाठी डंडे से मारपीट करने तथा लाठी डंडों की चोट को गुमचोट बताकर रिपोर्ट दर्ज करने कि जब गुहार कर रही है तो पुलिस ने दहेज उत्पीड़न 498/324 की धाराएं कहां से बढ़ा दी।यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *