Filmy News चंबल संभाग के मुरैना जिले में अब होगा इंसाफ फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ
Filmy News गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – अब होगा इंसाफ हिंदी पिक्चर फिल्म है जिसमें बॉलीवुड के सीनियर कलाकार आरिफ शहडोली ने मुख्य भूमिका निभाई है हाल ही में 13 अक्टूबर को आरिफ शहडोली की सीनियर कलाकार संजय मिश्रा के साथ गुठली लड्डू ऑल इंडिया रिलीज हुई है।
read more —Bhojpuri Cinema:कल शाम पाँच बजे भोजपुरी सिनेमा पर होगी इमली घोटाई की रस्म
Filmy News अब होगा इंसाफ के निर्माता निर्देशक विजय तिवारी के अनुसार यह कैसी कहानी है
जिसे आजकल के युवा पीढ़ी को जरुर देखना चाहिए किस तरह से खासकर लड़कियों को पहले अपने प्रेम जाल में फसाया जाता है और फिर उनकी हत्या कर दी जाती है ऐसी कई घटनाएं लगातार सामने आ चुकी है इन्हीं घटनाओं से प्रेरणा लेते हुए इस कहानी को तैयार किया गया है

Filmy News जिसमें आम जनता के गुस्से को भी दिखाने की कोशिश की गई है
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और उसकी पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है निर्माता विजय तिवारी की माने तो जल्द ही यह फिल्म आपको बड़े पर्दे सहित ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगी इस फिल्म में मुख्य किरदार में आरिफ शहडोली सचिन दहिया बलराम शर्मा सपना भोज अनिल गोयल मोहम्मद यूनुस खान वैशाली शर्मा संतोष याग्निक अजय कुबेर ने निभाई है