Film actor, writing और रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए गिरजा शंकर अग्रवाल सम्मानित!

Film actor ,राइटर , रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल को मिला बेस्ट ” एम.के.बॉलीवुड ‘ 2024 अवार्ड मुंबई संवाददाता – आज एम.के इंटरनेशनल के तत्वावधान में एम.के. बॉलीवुड अवार्ड 2024 का आयोजन अंधेरी के मेयर हॉल में किया गया।

जिसमें एम.के. फिल्म इंटरनेशनल के प्रोड्यूसर डायरेक्टर मनोज केसरी, पामिता केसरी ,को ऑर्गनाइजर पूनम रॉय,प्रोडक्शन मैनेजर नीलम रॉय ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एम.के. बॉलीवुड अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है

Pushpa 2 The Rule Movie Review And Release LIVE: Allu Arjun Film Is Shattering Records At The Box Office

जिसमें मुंबई के ए.सी.पी. संजय पाटिल, लीजेंड एक्टर रमेश गोयल , जूनियर मिथुन दा , डायरेक्टर अंजन गोस्वामी,प्रोड्यूसर केवल कुमार जी , एंकर आरती उन्नति के कर कमलो द्वारा एम.के. बॉलीवुड अवार्ड 2024′ से सम्मानित किया गया जिस पर हमारे हुभचिंतको ने बधाई दी।

Leave a Comment