fbpx

पिता ने की शादी तय,मंगेतर ने शादी से किया इंकार..

पिता ने की शादी तय,मंगेतर ने शादी से किया इंकार..

पीड़िता ने लगाई थाने में गुहार रिपोर्ट दर्ज।

समझौते के लिए मंगेतर के फूफा ने बुलाया था घर, की मारपीट,फैसले के लिए बनाया दबाब, रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।जवान होती पुत्री का रिश्ता 4 वर्ष पूर्व पिता ने किया तय जब मंगेतर ने रिश्ता करने से किया इंकार तो मंगेतर पत्नी ने मंगेतर पति के विरुद्ध बलात्कार ब यौन उत्पीड़न का मामला कराया दर्ज मंगेतर के फूफा ने समझौते के लिए पीड़िता तथा उसके भाई को घर बुलाकर समझौते के लिए डाला दबाव पीड़िता ने किया इनकार तो फूफा ने भाई बहनों को लाठी डंडों से गाली गलौज करते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा बहन भाई गंभीर रूप से घायल पीड़िता ने मंगेतर के फूफा के विरुद्ध थाना फैजगंज बेहटा मे कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज ।
जनपद संभल के थाना बनियाठेर निवासी एक मंगेतर ने थाना फैजगंज बेहटा को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी ग्राम मिठनपुर महेश मुड़िया थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद निवासी अजय पाल पुत्र चुरामन के साथ 4 वर्ष पूर्व तय की थी लेकिन मंगेतर अजय पाल ने शादी करने से जब इंकार कर दिया तो पीड़िता ने थाना बिलारी में मंगेतर के विरुद्ध धारा 376 तथा यौन उत्पीड़न की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर दी।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मंगेतर के फूफा वीर सिंह प्रार्थिनी तथा उसके भाई को समझोता करवाने के लिए ग्राम सिकरी बुलाया जहां उन्होंने समझौते के लिए काफी दबाव बनाने का प्रयास किया परंतु मैंने जब इंकार कर दिया तो उपरोक्त वीर सिंह ने मेरे तथा भाई के साथ गाली गलौज मारपीट प्रारंभ कर दी तथा कहा अगर तुम फैसला नहीं करोगे तो तुम्हें जान से मार देंगे ।
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने अपराध संख्या 188 में आरोपी वीर सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment