Farmers Protest: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’(Delhi Chalo) आंदोलन के मद्देनजर सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई संदेश भेजने की सेवाओं पर निलंबन मंगलवार को दो दिन बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया. सरकार ने एक आदेश में कहा कि अंबाला (Ambala), कुरुक्षेत्र (Kurukshetra), कैथल (Kaithal), जींद (Jind), हिसार (Hisar), फतेहाबाद (Fatehabad) और सिरसा (Sirsa) में यह प्रतिबंध लागू रहेगा.
Farmers Protest सरकार ने संगरूर पटियाला डेरा बस्सी मनसा और बठिंडा में स्थित अस्पतालों को अलर्ट जारी
उधर पंजाब सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प के बाद कई किसानों के घायल होने के मद्देनजर हरियाणा सीमा से सटे अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने हरियाणा सीमा पर एंबुलेंस की संख्या बढ़ा दी है इसके अलावा चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहने के लिए कहा है उन्होंने बताया कि सरकार ने संगरूर पटियाला डेरा बस्सी मनसा और बठिंडा में स्थित अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है please on line click here
Farmers Protest शंभू बॉर्डर पर किसान मंलवार शाम से ही डटे हैं बॉर्डर पर लगभग ढाई हजार किसान हैं
किसानों ने वहां बैरिकेंडिग को तोड़ने के लिए एक ट्रेक्टर को ट्रॉली समेत बैरिकेड में भि़ड़ा दिया राज्य की शंभू सीमा पर जवानों की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए इसके बाद प्रदर्शन करने वालों की ओर से भी पथराव किया गया वहीं जिंद में दोनों जिलों की सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों के विरुद्ध आंसू गैस का भी उपयोग किया गया इतना ही नहीं हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने आंदोलन करने वाले 18 किसानों को भी पकड़ा है इसमें बुजुर्ग और युवा दोनों प्रदर्शनकारी शामिल हैं किसान आंदोलन पर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर 15 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का आदेश