fbpx

Shambhu border पर किसानों का प्रार्थना दिवस, डल्लेवाल के समर्थन में भूख हड़ताल

पटियाला। खनौरी के बाद बुधवार को Shambhu border पर किसानों ने 16 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से समर्थन में भूख हड़ताल की और प्रार्थना दिवस मनाया। इस दौरान न गांवों से कोई लंगर आया और न ही कोई चूल्हा जला। किसानों ने आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही डल्लेवाल और दिल्ली कूच के दौरान घायल हुए किसानों के स्वास्थ्य के लिए भी कामना की।

 

 

 

 

फिलहाल, दिल्ली कूच के लिए अड़े किसानों का संघर्ष दो दिन से शांत है। इसका फायदा उठा Shambhu border हरियाणा पुलिस ने अपनी बैरिकेडिंग मजबूत कर ली है। किसान बैरिकेडिंग पर पड़ी टीन की छत से होकर आगे न बढ़ जाएं, इसके लिए अब ऊपर लोहे की एंगल लगा दी गई है।

 

Leave a Comment