संगरूर। भाकियू सिद्धूपुर के प्रांतीय प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल का Khanauri border पर किसानी मांगों की प्राप्ति के लिए चल रहा आमरण अनशन मंगलवार को 15 दिन हो गए हैं। डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में मंगलवार को खनौरी बॉर्डर पर मौजूद तमाम किसानों ने सुबह से ही भूख हड़ताल आरंभ कर दिया है।
आज Khanauri border पर किसान ट्राली में सुबह से चूल्हे में आग नहीं जली। किसी ट्राली में लंगर नहीं पकाया व सभी किसानों ने आज भूखे रहकर जगजीत सिंह डल्लेवाल का हौसला बढ़ाया व केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया।