fbpx

किसान नेता Jagjit Singh डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत, किडनी-लिवर हुए कमजोर

खनौरी (संगरूर)। खनौरी बार्डर पर किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर चल रहे किसान नेता Jagjit Singh डल्लेवाल का अनशन 17वें दिन भी जारी रहा। अनशन की वजह से उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है।
‘किसी भी समय फेल हो सकता है किडनी-लिवर’ विदेश से उनका चैकअप करने के लिए पहुंचे डॉ. करण जटवानी ने कहा कि अब डल्लेवाल का शरीर ही उनके शरीर को खाने लगा है। किडनी, लेवर लगातार कमजोर हो रहे हैं। किसी भी समय किडनी, लिवर फेल हो सकता है व हृदयघात की भी संभावना बढ़ती जा रही है।

 

Leave a Comment