गुरुग्राम। मशहूर आरजे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह RJ Simran Singh ने गुरुग्राम के फ्लैट में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। 26 वर्षीय सिमरन का शव बुधवार रात कमरे में पंखे से लटका मिला। सिमरन मूल रूप से जम्मू जिले के डिग्याना मोहल्ले की रहने वाली थी और दो साल से गुरुग्राम के सेक्टर 47 में किराये के फ्लैट में रह रही थीं।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात दस बजे सेक्टर 47 से कुछ लोगों ने कंट्रोल रूम में एक युवती के फंदा लगाने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जांच की गई। युवती की पहचान 26 वर्षीय RJ Simran Singh के रूप में की गई। कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
परिजन ने RJ Simran Singh के परेशान होने की बात कही
सिमरन के परिजन ने बताया कि सिमरन कुछ समय से परेशान चल रही थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई और गुरुवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।