गुरुग्राम। Facebook पर दोस्ती के बाद लड़की बनकर एक व्यक्ति को वीडियो कॉल कर उसे सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाकर 40 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना पश्चिम पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राजस्थान के अलवर के गांव ठेकड़ा निवासी अलताफ 21 और जुनैद 20 के रूप में की गई है। दोनों सगे भाई हैं।
आरोपितों ने Facebook के माध्यम से पहले वीडियो कॉल की थी।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति ने साइबर थाना पश्चिम में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाकर 40 हजार रुपये ठग लिए गए हैं। आरोपितों ने फेसबुक के माध्यम से पहले वीडियो कॉल की थी।
ये भी देखें – elvish yadav:यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें,FIR दर्ज करने का आदेश
इसके बाद Facebook एडिट कर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी।
साइबर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद तकनीकी सहायता लेकर दोनों आरोपितों को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि अलताफ और जुनैद सगे भाई हैं।
इनके गांव के अन्य युवक भी ओएलएक्स फ्रॉड Facebook वॉट्सऐप से न्यूड वीडियो कॉल करके धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हैं। जुनैद ने अन्य लोगों से न्यूड वीडियो कॉल के माध्यम से धोखाधड़ी करना सीखा और अपने भाई अलताफ को भी साइबर ठगी करना सिखाया।
इसके बाद से दोनों भाई साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने लगे। व्यक्ति से ठगे गए 40 हजार रुपये जुनैद ने अपने भाई अलताफ के बैंक खाते में ट्रांसफर कराए थे। दोनों आरोपित पिछले दो सालों से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने में सक्रिय थे।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com