बदायूँ जिला अस्पताल में मेडिकल मुआयना के नाम पर उगाही…..इमरजेंसी से दो वार्ड बॉय निलंबित
सीएमएस ने मामले की जांच को डॉ. अमित वार्ष्णेय के नेतृत्व में टीम गठित की
बदायूं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मेडिकल मुआयना के नाम पर वसूली के मामले में सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह ने वार्ड बॉय दीक्षित कुमार उर्फ डीके और राजू को निलंबित कर दिया है। मामले में जांच के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित वार्ष्णेय के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है। यह टीम सप्ताह भर में जांच कर रिपोर्ट देगी।
मेडिकल मुआयना के नाम पर छह हजार रुपये वसूली को लेकर इमरजेंसी में मंगलवार को काफी हंगामा हुआ था। अलापुर थाना क्षेत्र के गांव बमनी निवासी जोगेंद्र ने सोमवार शाम अपनी पत्नी सोमवती पर चाकू से हमला कर दिया था। चेहरे पर चाकू लगने से सोमवती की नाक कट गई थी। सोमवती ने पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोमवती को मेडिकल मुआयना के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। यहां उनसे मेडिकल मुआयना के धाराएं बढ़ाने के नाम पर छह हजार रुपये वसूले गए।मंगलवार को सोमवती के परिवार वाले मेडिकल रिपोर्ट लेने पहुंचे तो पता लगा कि रिपोर्ट सामान्य है। इस पर उन्होंने जमकर हंगामा किया। ड्यूटी पर तैनात डॉ. जीके गुप्ता के साथ हाथापाई भी की। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मेडिकल मुआयना के नाम पर वार्ड बॉय दीक्षित कुमार और राजू ने रुपये वसूले थे। इन दोनों को निलंबित कर दिया गया।