सदस्य पद के रूप में भाजपा,आप पार्टी को छोड़कर किसी भी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव नही जीत सका।

सदस्य पद के रूप में भाजपा,आप पार्टी को छोड़कर किसी भी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव नही जीत सका।

भाजपा के दो आप पार्टी का एक सदस्य पद का चुनाव जीत सका

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर पालिका परिषद सहसवान के सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में राजनैतिक पार्टियों द्धारा सदस्य पद के लिए उतारे गए प्रत्याशियों में भाजपा के दो आप पार्टी के एक कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का कोई भी प्रत्याशी अपना खाता नहीं खोल सकाI

 

ज्ञात रहे नगर पालिका परिषद सदस्य पद के निकाय में भारतीय जनता पार्टी ने सदस्य पद के रूप में वार्ड 06 से मोहम्मद कमर वार्ड 15 से धर्मवीर शाक्य वार्ड 16 से राजवती उर्फ रज्जो वार्ड 21 से राहुल कुमार माहेश्वरी वार्ड 14 से मजाहिर अली आप पार्टी से वार्ड एक से राखी वार्ड 2 से सखी मोहम्मद

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

वार्ड 5 से अकरम कुरैशी वार्ड 9 से मोहम्मद रफीक रसूल अल्लाह वार्ड 14 से अल्ताफ हुसैन पाठ 16 से नूरशुभा वार्ड बीस से विकार उद्दीन वार्ड 21 से प्यारे मियां वार्ड 22 से नसीम बेगम कांग्रेस पार्टी वार्ड 14 से बनने वार्ड 16 से सलमा वार्ड 24 से जाहिद वार्ड 25 से मोहम्मद फिरोज बहुजन समाज पार्टी ने मात्र एक प्रत्याशी वार्ड 2 से यूनिस को सदस्य पद के रूप में मैदान में उतारा थाI

 चुनाव

नगर निकाय  में मतदान के उपरांत सदस्य पद के लिए हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के चिन्ह पर उतरे 5 प्रत्याशियों में मात्र वार्ड 15 मोहल्ला सैफुल्ला गंज धर्मवीर शाक्य वार्ड 16 शहबाजपुर से राजवती उर्फ रज्जो शाक्य ही मात्र 2 सदस्य पद का चुनाव जीत सके।

सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।। 

जबकि आप पार्टी प्रत्याशी द्धारा उतारे गए 9 प्रत्याशियों में मात्र वार्ड 5 मोहल्ला नसरुल्लागंज से अकरम कुरैशी ही   जीत सके कांग्रेस पार्टी द्धारा नगर निकाय चुनाव में उतारे गए 4 प्रत्याशियों में से कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सका जबकि बहुजन समाज पार्टी द्धारा वार्ड 2 से एकमात्र उतारे गए प्रत्याशी यूनुस भी चुनाव हार गएI

 

शादी में हर्ष फायरिंग:- दूल्हे ने रायफल से 36 सेकेंड में दागे चार फायर, दुल्हन ने भी दबाया ट्रिगर; वीडियो हुआ वायरल- पुलिस ने शुरू की जांच

बदायूं। जिले में शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने रायफल से फायरिंग की। हर्ष फायरिंग का वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। बदायूं जिले में शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने रायफल से फायरिंग की। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

 

इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

 

आज मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्टेज पर दूल्हा दुल्हन खड़े दिखाई दे रहे हैं। एक शख्स दूल्हे को रायफल थमा देता है। दूल्हा रायफल से फायरिंग करता है। दुल्हन भी ट्रिगर दबाती है। दोनों 36 सेकेंड में चार फायर करते हैं। यह वीडियो कहां का है और कब का है, इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

 logo

वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि जयमाल के बाद स्टेज पर दूल्हा रायफल से फायर कर रहा है। वो दुल्हन से भी फायर करवा रहा है। कुछ लोग उसको फायरिंग करने से मना कर रहे हैं, लेकिन दूल्हा पर शादी की खुशी इस कदर सवार थी कि वह किसी के मना करने पर नहीं माना। अरविंद राजपूत नाम से बनी फेसबुक आइडी पर यह वीडियो अपलोड किया गया है।

 

आपको बता दें कि चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी हथियार जमा करने के निर्देश दिए गए थे।

इसके बावजूद लोग हथियार लेकर शादी समारोह में पहुंचे हैं। इससे व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इस मामले में एसपी सिटी एके श्रीवास्तव का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, वायरल वीडियो की जांच   कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment