Enforcement Directorate (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत मनोरंजन सेवाएं प्रदान करने वाली एक कंपनी की हरियाणा के गुरुग्राम में 120 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 42 एकड़ जमीन जब्त की है। ‘इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड’ (आईआरएएल) नामक कंपनी के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्की का एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है।
संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि गुरुग्राम में ‘अप्पू घर’ संचालित करने वाली कंपनी वर्तमान में दिवालियापन की कार्यवाही का सामना कर रही है। कुर्क की गई संपत्तियों में गुरुग्राम के सेक्टर-29 में 25 एकड़ जमीन और सेक्टर 52-ए में 17 एकड़ जमीन के साथ-साथ आधी बनी इमारत भी शामिल है। इन संपत्तियों का कुल मूल्य 120.98 करोड़ रुपये है।