गुरुग्राम:youtuber elvish yadav की नोएडा के बाद अब गुरुग्राम में भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं गुरुग्राम की एक अदालत ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है अदालत ने elvish yadav के साथ हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर भी केस दर्ज करने का आदेश दिया है अदालत ने पशु क्रूरता अधिनियम वन्य जीव अधिनियम गेमलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया है
बादशाहपुर थाना में elvish yadav के खिलाफ मामला दर्ज किए जाए
एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट मनोज राणा कि कोर्ट ने दिए आदेश में कहा कि बादशाहपुर थाना मेंelvish yadav के खिलाफ मामला दर्ज किए जाए एल्विश यादव के खिलाफ एनजीओ पीपल फोर एनीमल की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी कोर्ट के आदेश पर बादशाहपुर थाना पुलिस इस मामले में केस दर्ज करेगी
ये भी देखें – Hisar उद्योगपति एवं पूर्व सांसद नवीन जिंदल के बाद अब उनकी मां सावित्री जिंदल ने भी कांग्रेस छोड़ दी
elvish yadav को कंटेंट क्रिएटर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न से जुड़े मारपीट के मामले में गुरुग्राम की एक अदालत ने हाल ही में जमानत दी थी एल्विश यादव को गुरुग्राम पुलिस ने अदालत में पेश किया था पुलिस ने एल्विश यादव का बयान दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया था जहां गुरुग्राम कोर्ट ने एल्विश यादव को जमानत दे दी थी
हाल ही में elvish yadav को नोएडा वाले मामले में जमानत मिली है
नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव संरक्षण कानून और के प्रावधानों के तहत दर्ज की थी पुलिस के मुताबिक अनुसार 3 नवंबर को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 कोबरा समेत 9 सांप बरामद हुए
सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी बरामद किया गया था बाद में इस मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था हाल ही में एल्विश यादव को नोएडा वाले मामले में जमानत मिली है
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com