गुरुग्राम: यू.ट्यूबर elvish yadav के खिलाफ मारपीट के दर्ज मामले में गुरुग्राम सेक्टर53 थाना पुलिस ने परिजनों को सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस दिया है। नोटिस देने के लिए पुलिस टीम उसके घर गई थी। पुलिस के अनुसार एल्विश यादव घर पर नहीं मिला। इसके बाद उनके परिजनों को नोटिस दिया गया।
elvish yadav ने मारपीट करते हुए उसकी रीढ़ पर वार किया था।
सेक्टर.53 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में वादी सागर ठाकुर ने एल्विश यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। इसमें आरोप लगाया है कि एल्विश ने मारपीट करते हुए उसकी रीढ़ पर वार किया था। इसी के आधार पर एल्विश के खिलाफ आईपीसी की धारा.147,149/323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस की एक टीम एल्विश के घर पर गईए मगर एल्विश वहां नहीं मिला।
elvish yadav को जांच में शामिल होने के लिए सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस उसके परिजनों को दिया गया। जिस व्यक्ति को सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस दिया जाता है उसे नोटिस में दिए गए समय और स्थान पर पुलिस अधिकारी के सामने उपस्थित होना होता है। यदि वह इसका अनुपालन करता है और उपस्थित हो जाता हैए तो असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर गिरफ्तारी नहीं की जाती है। इसके विपरीत अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है।
दूसरी ओर इस प्रकरण के बाद elvish yadav ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर सफाई दी है।
elvish yadav का कहना है कि हम पहले भी एक शूट के दौरान मिल चुके हैं। उसका ट्विटर हैंडल खोलकर देखना वह मेरे साथ क्या कर रहा है और मैं उसके साथ क्या कर रहा हूं। आठ माह से लगातार वह मेरे बारे में सोशल मीडिया पर उलटा सीधा बोल रहा है। मैं कुछ भी करुं उसमें अनावश्यक ही पैर अड़ाता है। मैंने उससे मिलने की बात कही तो उसने गुरुग्राम आने की बात कही। इस पर मैंने उसे मिलने के लिए बुला लिया था।
इसके बाद इसने एक स्टेटमेंट बनाई कि तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा। इस पर मुझे गुस्सा आ गया। एल्विश का आरोप है कि सागर ने जानबूझकर ऐसा माहौल बनाया। इसके लिए उसने अपने एक दोस्त की कपड़े की दुकान में उसे बुलाया। वहां पर पूरी तैयार की, कैमरे फिट किए। यह पूरी कवायद सिर्फ उसे बदनाम करने के लिए की गई थी।
Upcoming Film YODHA: Zindagi Tere Naam (Song) | Sidharth Malhotra, Raashii Khanna | Vishal Mishra