गन्नौर (सोनीपत)। बिजली निगम की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। उमेदगढ़ गांव के घरेलू उपभोक्ता लवेश गुप्ता को निगम ने 25 दिन में करीब 30 करोड़ यूनिट Electricity bill दिखाते हुए 355 करोड़ रुपये का बिल भेज दिया।
इतनी मोटी राशि देखकर वह हैरान हो गए। लवेश गुप्ता ने बताया कि 25 दिन की बिलिंग साइकिल में निगम की ओर से बनाए गए बिल में 33,904 रुपये का फिक्स चार्ज, 199 करोड़ 49 लाख 72 हजार 648 रुपये का एनर्जी चार्ज।
चार करोड़ 27 लाख 20 हजार 113 रुपये का म्युनिसिपल टैक्स
14 करोड़ नौ लाख 99 हजार 128 रुपये का फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट, 134 करोड़ 99 लाख 93 हजार 541 रुपये का पीएलई चार्ज, दो करोड़ 99 लाख 99 हजार 814 रुपये की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी व चार करोड़ 27 लाख 20 हजार 113 रुपये का म्युनिसिपल टैक्स शामिल किया गया है।
355 करोड़ रुपये का Electricity bill : लवेश गुप्ता को लगा झटका
गन्नौर (सोनीपत)। बिजली निगम की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। उमेदगढ़ गांव के घरेलू उपभोक्ता लवेश गुप्ता को निगम ने 25 दिन में करीब 30 करोड़ यूनिट Electricity …