चंडीगढ़। मुख्य चुनाव दफ्तर, पंजाब द्वारा 25 जनवरी, 2025 को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय वोटर दिवस के मौके ‘पंजाब Election Quiz 2025’ शीर्षक में राज्य-स्तरीय क्विज मुकाबला करवाने का एलान किया गया है। इस पहल उद्देश्य पंजाब के मौजूदा और भविष्य में वोटर के तौर पर रजिस्टर होने वाले युवाओं को शामिल कर उनमें चुनाव प्रक्रिया एवं चुनाव गतिविधियों प्रति जागरूकता पैदा करना है।
इस वजह हो रहा क्विज का आयोजन
मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि यह क्विज पंजाब के लोगों में चुनाव प्रक्रियाओं संबंधित अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने और उनकी अधिक से अधिक भागीदारी को उत्साहित करने की तरफ एक कदम है।