fbpx

education Department पंजाब द्वारा सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों को पत्र जारी

education Department पंजाब द्वारा सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों को पत्र जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा राज्य के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में विद्यार्थियों को ई.कंटेंक के जरिए पढ़ाई करवाने और अन्य कामों के लिए स्कूल में विद्यार्थियों की गिनती के अनुसार कंप्यूटर दिए जा रहे हैं।

 

panjab:4.60 लाख ट्यूबवेल पर 8.31 लाख पौधे लगाए गए

education Department इसके लिए कंप्यूटरों की सप्लाई और इंस्टॉलेशन का काम जल्द शुरू किया जा रहा है।

इन कंप्यूटरों को M/s Acer India Pvt. Ltd  द्वारा इंस्टॉल किया जाएगा। इसके चलते स्कूलों को नए निर्देश जारी किए गए हैं।स्कूलों में कंप्यूटरों की इंस्टॉलेशन करवाने के लिए कमरे की सफाई और बिजली की फिटिंग करवाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही कंप्यूटरों की इंस्टॉलेशन के लिए जरुरी फर्नीचर का प्रबंध स्कूल स्तर पर किया जाएगा

 

वहीं स्कूल प्रमुख अपनी देखरेख में अपनी सुविधा के अनुसार कंप्यूटर की इंस्टॉलेशन सुनिश्चित करने के बाद इंस्टॉलेशन के 24 घंटे के भीतर ई.पंजाब पोर्टल पर बनाए गए मॉड्यूल में डाटा अपडेट करेंगे। कंप्यूटर की इंस्टॉलेशन सुरक्षित स्थान पर करनी चाहिए ताकि चोरी आदि की संभावना न रहे। वहीं कहा गया है

 

education Department कंप्यूटर के कीबोर्ड माउस और एलईडी के टूटने की संभावना अधिक होती है

इसलिए इनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और छात्रों को भी इसके बारे में सूचित करना चाहिए। वहीं इस दौरान अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है या जानकारी जी जरूरत पड़ती है तो 0172.5212328 या जिले के स्मार्ट स्कूल से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment