Earthquake नेपाल में शुक्रवार रात को आए तेज़ भूकंप में 150 लोग मारे गए हैं और 140 से अधिक घायल हुए हैं
Earthquake का केंद्र नेपाल का जाजरकोट था और इसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी महसूस किया गया बीबीसी नेपाली सेवा के मुताबिक रात 11.47 बजे आए 6.4 तीव्रता के इस भूकंप में सबसे अधिक नुक़सान करनाली प्रांत के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में हुआ है
Honda ये ज़बरदस्त माइलेज वाली Powerful Bike लोगो को बना रही दीवाना, जानिए फीचर्स
Earthquake नेपाली पुलिस के प्रवक्ता कुबेर कादायत ने बताया
सबसे अधिक जाजरकोट में 92 और रुकुम पश्चिम में 36 लोगों की मौत हुई है इसके अलावा 140 से अधिक लोग घायल हैं उन्होंने बताया ष्स्थानीय क्षेत्र के सुरक्षा बलों को भूकंप प्रभावित इलाके में तैनात कर दिया गया है सुरखेत में आठ प्लाटून और एक हेलीकॉप्टर को भी बचाव और खोज अभियान में लगाया गया हैस्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक घायलों में से 30 लोगों का इलाज रुकुम पश्चिम में और 100 से ज़्यादा लोगों का इलाज जाजरकोट अस्पताल में किया जा रहा हैशुक्रवार रात आए भूकंप को 2015 में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद सबसे घातक भूकंप माना जा रहा है
Earthquake इलाज की व्यवस्था
भूकंप के बाद कई जगह पर भूस्खलन की खबरें भी हैं जिसके चलते घायलों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है घायल मरीजों का इलाज भेरी अस्पताल नेपालगंज नर्सिंग होम और मेडिकल कॉलेज कोहलपुर में किया जा रहा हैअधिकारियों ने बताया कि रांझा स्थित नेपाली सेना अस्पताल नेपालगंज पुलिस अस्पताल और भेरी अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए 105 बेड खाली कर दिए गए हैं
करनाली प्रांत के पुलिस प्रमुख डीआइजी भीम प्रसाद ढकाल ने बताया कि भूकंप के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी प्रभावित इलाके में घायलों को बचाने में जुट गये उनके मुताबिक बचाव के लिए करनाली प्रांत पुलिस कार्यालय से 56 लोगों की एक टीम भेजी गई है डीआइजी ढकाल ने बताया कि पुलिस अस्पताल से दवाओं के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम भूकंप प्रभावित क्षेत्र में गयी है भूस्खलन के कारण बचाव मुश्किल हो रहा है हेलीकॉप्टर के मदद से लोगों को बाहर निकालने की कोशिशें भी की जा रही हैं
Ayushman Mitra Registration 2023:आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवेदन ऐसे करें पूरी जानकारी
2015 में आया था विनाशकारी Earthquake
नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को 7.8 तीव्रता का ज़बरदस्त भूकंप आया था संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार इसमें क़रीब 9000 लोगों की जान गई 10 लाख घरों को नुक़सान पहुँचा और करीब 28 लाख लोग विस्थापित हुए विनाशकारी भूकंप में नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित कई ऐतिहासिक इमारतें ध्वस्त हो गई थीं और कई सौ विदेशी पर्यटक भी इसकी चपेट में आ गए थे
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com