बिसौली में किशोर की हत्या कर लूटा ई-रिक्शा..बेटे का शव देखकर बेसुध हुई मां

बिसौली में किशोर की हत्या कर लूटा ई-रिक्शा..बेटे का शव देखकर बेसुध हुई मां

गुस्साए लोगों ने कोतवाली के बाहर लगाया जाम,पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम

बदायूं। बिसौली कोतवाली इलाके में 24 मई से ई-रिक्शा समेत लापता 14 वर्षीय रोहताश उर्फ हरिओम का शव मंगलवार दोपहर अरिल नदी से बरामद हुआ। तीन लोग उसका ई-रिक्शा बुक करके ले गए थे और उन्होंने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अरिल नदी के किनारे शव फेंक दिया। कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने ई-रिक्शा लूटने के लिए उसकी हत्या की थी।
उनकी ही निशानदेही पर मंगलवार दोपहर शव बरामद किया गया। गुस्साए परिवार वालों ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही और देरी का आरोप लगाते हुए दोपहर के समय कोतवाली के सामने हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटा तक जाम लगा रहा। तब कहीं पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
ग्राम पिंदारा निवासी रोहताश उर्फ हरिओम पुत्र सीताराम 24 मई को अपना ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था। उसके बाद से किशोर का कुछ पता नहीं चला। तब से परिवार वाले लगातार कोतवाली के चक्कर लगा रहे थे। 25 मई को मुंशिया नगला रोड पर उसका ई-रिक्शा खड़ा मिला था, लेकिन उसकी चार बैटरी चोरी कर ली गई थीं। परिवारवाले अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे थे और लगातार किशोर को तलाश करने की मांग कर रहे थे।

Leave a Comment