नसीरपुर में डॉक्टर रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल द्धारा विशाल नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित..
बदायूँ। सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर टप्पा मलसई में डॉक्टर रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल,सहसवान के आई विभाग की ओर से एक विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी आंखों की जांच कराई।

गांव पहुंचने पर आई टीम का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और गुलदस्तों से भव्य स्वागत किया।
शिविर के दौरान डॉ.सत्यम गुप्ता ने लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “आंखों को स्वस्थ रखने के लिए धूप से बचाव करें, सुरक्षात्मक चश्मा पहनें और समय-समय पर नेत्र परीक्षण अवश्य कराएं।”
होम्योपैथी फिजिशियन डॉ अमोल गुप्ता ने वर्तमान परिप्रेक्ष में डिजिटल वेलबींइग को बढ़ावा देने की अपील की।स्मार्टफोन टीवी व कंप्यूटर स्क्रीन की नीली रोशनी से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को जागृत किया।साथ ही युवाओं व बच्चों को रात्रि 9:00 बजे के बाद “NO SCREEN TIME ” का आवाहन किया।
बताते चलें डॉ. गुप्ता जीर्ण व चर्म रोग विशेषज्ञ भी हैं।
ग्रामवासियों ने डॉक्टर रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।“शिविर में चिन्हित किए गए सभी मोतियाबिंद के ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के लिए पूरी तरह निशुल्क होंगे।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

