fbpx

दहेज लोभी पति ने दोनों बच्चे छीनकर पत्नी को धक्के देकर घर से बाहर निकाला

दहेज लोभी पति ने दोनों बच्चे छीनकर पत्नी को धक्के देकर घर से बाहर निकाला

सुलहनामे को परिजनों के साथ पहुंची पत्नी को पति ने लाठी डंडों से मारपीट कर आधा दर्जन लोगों को किया घायल,पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।थाना हजरतपुर के ग्राम कोड़ा जयकरन में एक पति ने पत्नी को मायके से मोटरसाइकिल की मांग करते हुए मारपीट की तथा दोनों बच्चों को मां से छीन कर पत्नी को धक्के देकर घर से बाहर कर दिया। पीड़िता ने मामले की जानकारी जब मायके पहुंचकर अपने पिता तथा परिजनों को दी तो सभी लोग एकत्रित होकर समझौता करने के उद्देश्य से ग्राम कोडा जयकरन पहुंचे तो रास्ते में मिले आकाश पुत्र विजेंदर ने ससुराल से सुलाहनामे के लिए घर पहुंचे ससुर सास साले को लाठी डंडों से पीटते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी आकाश पुत्र विजेंदर के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता सोमवती ने बताया कि उसकी शादी 6 वर्ष पूर्व ग्राम कोडा जयकरन थाना हजरतपुर से हुई थी पति आकाश ने उसे मायके से लाने के लिए मोटरसाइकिल की मांग की मैंने इंकार कर दिया मैंने कहा मेरे पिता की हैसियत इतनी नहीं है कि वह मोटरसाइकिल की मांग पूरी कर सके जिससे कुपित होकर आकाश ने मेरे साथ मारपीट की तथा मेरे दोनों बच्चे मुझसे छीन लिए तथा घर से धक्के देखकर मुझे बाहर कर दिया मैं अपने मायके ग्राम किशनपुर थाना अलीगंज जनपद बरेली अपने पिता ओमकार के घर चली गई जहां कुछ दिन के उपरांत मेरे पिता ओम का भाई बलवीर बालराम भजन चाचा रिशिपाल माता माया देवी पति आकाश से सुलहनामे के लिए ससुराल ग्राम कोडा जयकरन पहुंचे जहां जब मेरे पति आकाश को मामले की जानकारी हमारे आने की हुई तो उसने घर के बाहर ही लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें मेरे पिता ओमकार चाचा रिशिपाल मेरी माता जी गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना की जानकारी तत्काल मेरे भाई ने 112 पुलिस को दी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस को देखकर आरोपी आकाश भागने में सफल हो गया। पीड़ित पत्नी ने आरोपी पति आकाश पुत्र बिजेंद्र के विरुद्ध मामले की भारतीय न्यायिक संविधान की धारा 85. 115(2) तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 मैं मामला दर्ज कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl तथा सभी घायलों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज भेजा है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Comment