डीएम ने किया संविलियन विधालय का निरीक्षण

डीएम ने किया संविलियन विधालय का निरीक्षण बच्चों की कम उपस्थिति मिलने पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को…

डीएम ने किया संविलियन विधालय का निरीक्षण

बच्चों की कम उपस्थिति मिलने पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी

बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को संविलियन विद्यालय, नंबर 7 नगर क्षेत्र, ककराला बदायूं का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां साफ सफाई, शिक्षा, मिड डे मील आदि व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक को शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मिड डे मील को चखकर देखा व बच्चों को नैतिक शिक्षा व अच्छे संस्कार देने को कहा।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उनको अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य का पूर्ण अधिकार है इसलिए बच्चों को अच्छे वातावरण में उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रखा जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित बच्चों से विज्ञान, गणित आदि विषयों पर प्रश्न पूछे जिनका सही उत्तर मिलने पर डीएम ने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि वह मन लगाकर अध्ययन करें। माता-पिता व गुरुजनों व बड़ों का आदर करें। नियमित रूप से पठन-पाठन करें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।उन्होंने कहा कि आप में से ही भविष्य में कोई डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस व आईपीएस आदि बनकर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करेगा।जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान पंजीकृत 79 बच्चों के सापेक्ष मात्र 44 बच्चे ही मिलने पर प्रधानाध्यापक से कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए उन्होंने मिड डे मील को भी चखा। उन्होंने कहा कि मैन्यु के अनुसार ही मिड डे मील बच्चों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बच्चों की नैतिक शिक्षा पर भी जोर देते हुए अच्छे संस्कार देने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चे पूर्ण यूनिफार्म में ही विद्यालय आएं। इस अवसर पर अध्यापक, विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *