dm badaun मानक अनुरूप न पाए जाने पर 373 स्कूली वाहनों, मोडिफाइड साइलेंसर लगे होने पर किए 7811 चालान
dm badaun बदायूँ|जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने, ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्य प्राथमिकता पर कराया जाने, स्कूल कॉलेज में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने व ट्रैक्टर ट्राली अन्य भारी वाहनों पर रिफ्लेक्ट टेप प्राथमिकता पर लगाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि आगामी 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन कराया जाएगा।
dm badaun 23 जनवरी को सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनाई जाएगी व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए dm badaun मनोज कुमार ने इमरजेंसी विंडो को खोलने का प्रशिक्षण भी विद्यार्थियों को सिखाने के लिए कहा। उन्होंने सर्दी व कोहरे की दृष्टिगत शुगर मिल पर गन्नों की ढुलाई के दृष्टिगत गन्ना लाने वाले ट्रैक्टर ट्राली अन्य भारी वाहनों पर रिफ्लेक्ट टेप प्राथमिकता पर लगाने के लिए कहा। उन्होंने माय भारत पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी, ऑनलाइन क्विज़ व प्रमाणपत्र हेतु युवाओं को जागरुक करने के लिए कहा।
dm badaun उन्होंने रोड सेफ्टी पॉलिसी अंतर्गत फॉर-ई (इंजीनियरिंग, शिक्षा, प्रवर्तन, आपातकाल) पर कार्य करने के लिए कहा।
उन्होंने समस्त संचालित शिक्षण संस्थानों में रोड सिटी क्लब का गठन अनिवार्य रूप से करने के लिए निर्देशित किया तथा विद्यालयों में यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने व सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा दिलाने के लिए भी कहा। साथ ही विद्यालयों में संचालित वाहनों की फिटनेस आवश्यक रूप से जांच करने के लिए निर्देशित किया।
अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर
जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में वर्ष 2023 के 32 ब्लैक स्पॉट चेन्नई थे जिनमें से 14 पर अल्पकालीन सुधार कार्य पूर्ण कराया जा चुके हैं। उन्होंने बताया शेष 18 में से 02 ब्लैक स्पॉट पर कार्य प्रगति पर है तथा तीन ब्लैक स्पॉट पर स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है निविदा व अनुबंध गठन की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि 13 अवशेष ब्लैक स्पॉट्स के आगणन गठित कर स्वीकृति हेतु मुख्यालय प्रेषित किए जा चुके हैं।
एआरटीओ प्रवर्तन अम्बरीश कुमार ने बताया
कि इस वर्ष में 593 वाहनों पर ओवर स्पीडिंग पर, 2484 पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, 805 पिलियन राइडर बिना हेलमेट, 903 बिना सीट बेल्ट, 395 रॉन्ग साइड, 28 डंरकन ड्राइविंग व 420 वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना, 174 ओवरलोडिंग यात्री वाहन, 342 ओवरलोडिंग माल वाहनों पर चालान कर कार्रवाई की गई है।
india resolution journey badaun:संकल्प यात्रा का उद्देश्य निचले पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को लाभ दिलाना है: मुख्य अतिथि अशोक भारती
dm badaun बताया कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर 53 चालान, कम आयु के ड्राइविंग पर 174 चालान, वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप ना लगने पर 78, बिना फिटनेस वाहन चलाने पर 24, स्कूली वाहन मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर 373, व्यावसायिक वाहनों में स्पीड लिमिट डिवाइस का ना लगे लगे होने के कारण 159 तथा मोडिफाइड साइलेंसर तथा प्रेशर हॉर्न लगे होने की दशा में 7811 चालान इस वर्ष में किए गए हैं।
इस अवसर परdm badaun मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, वित्त राकेश कुमार पटेल, नगर मजिस्ट्रेट रामजीलाल, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।