म्याऊं में डीजे लगी ट्रॉली पलटी,नीचे दबकर एक कांवरिया की मौत,कई घायल

म्याऊं में डीजे लगी ट्रॉली पलटी,नीचे दबकर एक कांवरिया की मौत,कई घायल म्याऊं।सिविल लाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादाबाद फरूखाबाद हाईवे पर कुलचौरा गांव के पास…

Whatsapp-image-2024-08-05-at-4.23.59-pm-660x330

म्याऊं में डीजे लगी ट्रॉली पलटी,नीचे दबकर एक कांवरिया की मौत,कई घायल

म्याऊं।सिविल लाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादाबाद फरूखाबाद हाईवे पर कुलचौरा गांव के पास डीजे सहित कावरियों की ट्रॉली पलटी, जिसमें दबकर एक कावरिया की मौत कई घायल। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव रसूला से रविवार को कावरियों का एक जत्था टैक्टर ट्रॉली पर डीजे लेकर निकला था। जो कावरियों का जत्था रविवार को कछला गंगाघाट से जल भरकर कस्बा उसावां से आगे शाहजहांपुर जिले के थाना कलान के पटना देवकली मंदिर पर जलअभिषेक कर वापस लौट रहे थे।जहां रास्ते में सिविल लाईन थाना क्षेत्र के गांव कुलचौरा गांव के पास डीजे से लदी ट्रॉली सामने से आ रहे टैक्टर को बचाने चक्कर में डिसबैलेंस होकर पलट गई। जिसमें रसूला निवासी 23 वर्षीय कामेश व कुछ अन्य साथी दब गए। जिसमें कामेश की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं मुकेश, अमित घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।समर इंडिया..

Whatsapp-image-2024-08-05-at-4.23.59-pm-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *