अपंजीकृत अवैध रिक्शों के विक्रय और संचालन पर की जाएगी सीज और जब्त करने की कार्यवाही District Magistrate ने पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में रिक्शा चालकों और डीलरों के साथ बैठक कर दिया निर्देश
अमरोहा: आज कलेक्ट्रेट सभागार में District Magistrate श्रीमती निधि गुप्ता वत्स जी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद जी की उपस्थिति में जनपद में अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विक्रय एवं संचालन के विरुद्ध शासन के निर्देश के क्रम में कार्यवाही किये जाने के द्रष्टिगत बैठक आयोजित की गई।
Amroha:चौधरी बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज रहरा में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
District Magistrate ने कहा कि जनपद में जो भी अवैध अपंजीकृत रिक्शा वाहन चल रहे हैं वह अपना रिक्शा वैध कर लें कहा कि इसके लिए 20 तारीख तक का समय दिया जा रहा है इसके पश्चात कोई भी मौका नहीं मिलेगा। पुलिस और संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा सीज और रिक्शा जब्त किया जाएगा ।
District Magistrate ने कहा कि किसी भी स्थिति में जनपद में अवैध रिक्शा नही चलेगा न ही अवैध व्यक्ति रिक्शा का संचालन कर सकेगा । साथ ही जनपद में अवैध पंजीकृत रिक्शों का विक्रय भी नहीं हो सकेगा अभियान चला कर प्राथमिकता के साथ कार्यवाही की जाएगी जो भी अपंजीकृत अवैध रिक्शा चलन में हैं वह हर हाल रिक्शा वैध कर लें 20 दिन का समय दिया जा रहा है इसके पश्चात कोई भी मौका नहीं मिलेगा।
District Magistrate कहा कि नया रिक्शा खरीदने के लिए खादी ग्रामोद्योग और उद्योग विभाग द्वारा जो भी सरकार की योजनाओं में लोन दिया जा रहा है उसके तहत लोन लेकर वैध रिक्शा ले सकते हैं इसके लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा जो वास्तविक कीमत होगी वही ली जाएगी शोषण नहीं किया जाएगा ।
बिक्रेता द्वारा छूट देकर उचित कीमत ली जाएगी इसमें पुलिस और संबंधित विभाग द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद जी ने बताया कि 20 तारीख के पश्चात कोई भी अपंजीकृत अवैध रिक्शा का संचालन जनपद में नहीं होगा सीज करने की कार्रवाई की जाएगी ।
District Magistrate किसी भी स्थिति में अवैध ई रिक्शा रोड पर नहीं चलेगा पुलिस जप्त कर लेगी
कहा की जनपद में पांच तहसीलों में पांच सेंटर बनाए गए हैं अमरोहा में पुलिस लाइन नौगांवा में किसान इंटर कॉलेज धनोरा में श्रीराम इंटर कॉलेज रामलीला ग्राउंड गजरौला में रमाबाई इंटर कॉलेज हसनपुर में सुखदेवी इंटर कॉलेज में केंद्र बनाया गया है ।जहां पर ट्रैफिक पुलिस परिवहन विभाग के अधिकारी फाइनेंसर बैंक और योजनाओं से जुड़े अधिकारी कर्मचारी कबाड़ी डीलर बैठेंगे पहुंच कर उनका सहयोग लिया जा सकता है आवश्यक कार्रवाई कराई जा सकती है।
कहा किसी भी स्थिति में अवैध ई रिक्शा रोड पर नहीं चलेगा पुलिस जप्त कर लेगी। इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी श्री महेश कुमार शर्मा जी उपायुक्त उद्दोग जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी लीड बैंक मैनेजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी बड़ी संख्या में जनपद के रिक्शा चालक और रिक्शा विक्रेता मौजूद रहे।