उझानी में शादी के नौ महीने बाद फंदे पर लटकी विवाहिता,हत्या का आरोप..
उझानी। नौ माह पहले शादी होकर आई विवाहिता का मंगलवार की सुबह कमरे में फंदे से लटकता हुआ शव मिला है। शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेने से पहले फॉरेंसिक जांच के लिए घटनास्थल से नमूने लिए।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहार हरचंद निवासी सचिन से तारावती (20) की शादी 15 जुलाई 2024 को हुई थी। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे तारावती ने चाय बनाकर परिवार के लोगों को पिलाई। इसके बाद परिवार के कुछ लोग गेहूं की कटाई के लिए खेत पर निकल गए। पति सचिन घर पर ही मौजूद था। कुछ देर बाद सचिन चीखता बाहर निकला। आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों को उसने बताया कि तारावती ने दूसरी मंजिल के कमरे में खुद की साड़ी से फंदा लगा लिया है। लोग कमरे में पहुंचते, उससे पहले ही तारावती दमतोड़ चुकी थी। कमरे में लटके तारावती के शव के गले में फंदा उसी के साड़ी से लगा मिला।
ससुरालियों ने कासगंज में भवूती नगला निवासी विवाहिता के पिता ओमकार को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पिता समेत उनके परिजनों ने हंगामा किया। ओमकार ने पुलिस को बताया कि पति सचिन उनकी बेटी तारावती को प्रताड़ित करता था। करीब तीन महीने पहले इसे लेकर पंचायत भी हुई थी, लेकिन सचिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आरोप है कि सचिन शराब का लती है। नशे की हालत में वह दहेज में कुछ और सामान समेत रुपयों की मांग करता था। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि फॉरेंसिक जांच के लिए घटनास्थल से नमूने लिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- जयकिशन सैनी (समर इंडिया)