प्रतिबंधों के बावजूद मध्य रात्रि में बजा रहा था ध्वनि विस्तारक यन्त्र

प्रतिबंधों के बावजूद मध्य रात्रि में बजा रहा था ध्वनि विस्तारक यन्त्र

पड़ोसी ने विरोध किया तो परिजनों के साथ की मारपीट

बदायूं।थाना कादर चौक की ग्राम मोहम्मदगंज में एक व्यक्ति मध्य रात्रि के समय शासनादेशों का उल्लंघन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र पर तेज आवाज में गाने बजा रहा था पड़ोसी ने जब विरोध किया तो उपरोक्त ने परिजनों के साथ घर में घुसकर की मारपीट गाली गलौज जान से मार देने की दी धमकी पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्जl

जानकारी के मुताबिक ग्राम मोहम्मदगंज में सुखपाल पुत्र राजाराम मध्य रात्रि के लगभग तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र बज रहा था पड़ोसी रामनिवास पुत्र गेंदनलाल ने जब विरोध किया तो सुखपाल ने अपने पुत्र सुधीश भाई हरिओम के साथ घर में घुसकर रामनिवास की लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल रामनिवास ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment