एसओ अलापुर समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग..

एसओ अलापुर समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग.. अलापुर।थाना क्षेत्र के कस्बा सखानूं निवासी रियाजुल हसन ने एसओ अलापुर समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने …

Read more

Fffff-1-300x227

एसओ अलापुर समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग..

अलापुर।थाना क्षेत्र के कस्बा सखानूं निवासी रियाजुल हसन ने एसओ अलापुर समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है।

रियाजुल का कहना है कि 14 मई को उसकी तीन बेटियाें को बेचने के उद्देश्य ये अपहरण किया गया था। तब वह मध्यप्रदेश में था। सूचना मिलते ही वहां से चल दिया। 16 मई को थाने पहुंचा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। पता लगा कि गांव के ही तीन लोग बेटियों काे कहीं ले गए हैं, जो उन्हें बेचने की फिराक में हैं।इसकी शिकायत एसएसपी बदायूं से की तो पुलिस ने तीनों बेटियों को बरामद कर उसे सौंप दिया। आरोपियों से एसओ, हल्का प्रभारी व एक सिपाही ने साठगांठ कर ली और कार्रवाई नहीं की। पीड़ित रियाजुल ने न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में एसओ अलापुर धनंजय सिंह, दरोगा रामवीर सिंह, आरक्षी कुलदीप सिंह व अपहरण करने के तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।समर इंडिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *