Delhi News In Hindi : दिल्ली में प्रदूषण से स्वास्थ्य पर खतरा, कई इलाकों में AQI 400+

Delhi News In Hindi : सोमवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार के बाद आज (मंगलवार), 26 नवंबर को फिर AQI बहुत खराब दर्ज किया…

Delhi News In Hindi

Delhi News In Hindi : सोमवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार के बाद आज (मंगलवार), 26 नवंबर को फिर AQI बहुत खराब दर्ज किया गया है. सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI बहुत खराब श्रेणी में है. राष्ट्रीय राजधानी में कई इलाकों में लगातार धुंध की परत देखने को मिल रही है. दिल्ली में सुबह 7 बजे 24 घंटे का औसत समग्र AQI 396 (बहुत खराब- गंभीर के कगार पर) है. सोमवार को सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 279 (खराब श्रेणी) था. रिपोर्ट करने वाले 39 स्टेशनों में से 18 गंभीर श्रेणी में हैं. सुबह 7 बजे कई स्टेशन गंभीर (400+) श्रेणी में हैं.

 

 

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का AQI कई क्षेत्रों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली के अलीपुर का AQI 415, आनंद विहार- 436, अशोक विहार- 419, बवाना- 424, करणी सिंह स्टेडियम- 403,जहांगीरपुरी में 421 दर्ज किए गए हैं. वहीं, दिल्ली में प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं. वहीं, राजधानी के कई हिस्सों में स्मॉग की परत देखने मिली.

 

 

 

अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं.

 

 

 

चेक करें आज का AQI
अलीपुर-415
आनंद विहार- 436
अशोक विहार- 419
लाजपत नगर – 419
पटपड़गंज- 409
पंजाबी बाग- 412
रोहिणी-432
शादीपुर- 422
बवाना- 424
करणी सिंह स्टेडियम- 403
जहांगीरपुरी- 421
सोनिया विहार- 424
विवेक विहार- 430
वजीरपुर- 422
इंडिया गेट- 412
मंदिर मार्ग- 409
मुंडका- 440
नरेला- 413

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *