Delhi blast के बाद सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस मामले की जांच कर रही है और इसके लिए एक टीम का गठन किया है, जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक या उनसे उच्च रैंक के अधिकारी करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह जांच NIA को सौंपी थी। NIA के द्वारा गठित की गई इस टीम का नेतृत्व एडीजी रैंक के अधिकारी करेंगे। दिल्ली धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते दिन ही मामले की जांच NIA को सौंप दी थी।
Delhi Blast News Live : धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई, हाई लेवल मीटिंग जारी
Delhi blast : 10 सदस्यों की स्पेशल टीम
NIA ने मामले की जांच के लिए 10 सदस्यों की स्पेशल टीम बनाई है, जिसका नेतृत्व एडीजी विजय सखारे करेंगे। विजय सखारे 1996 केरल कैडर के IPS अधिकारी हैं। उनके अलावा इस टीम में आईजी, 2 डीआईजी, 3 एसपी और अन्य डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे।

