Dehradun News : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में 840 विद्यालयों के लिए वर्चुअल एवं स्मार्ट कक्षाओं के केंद्रीयकृत स्टूडियो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिसने बुनियादी शिक्षा के लिए राज्य पाठ्यचर्या रूपरेखा (State Curriculum Framework) तैयार की है। मुख्यमंत्री ने इसे शिक्षा क्षेत्र में राज्य की एक बड़ी उपलब्धि बताया।
Dehradun News : शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की ऐतिहासिक पहल
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है। इस पहल से प्रदेश के विद्यार्थियों का भविष्य और भी उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब डिजिटल तकनीक, वर्चुअल प्लेटफॉर्म और स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया अधिक प्रभावी और रुचिकर हो गई है।
Dehradun News : आपदा ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करेंगे पीएम मोदी, देहरादून में करेंगे अहम बैठक
Dehradun News : दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को मिलेगा बेहतर शिक्षण अवसर
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से अब दूरस्थ इलाकों के विद्यार्थी भी विशेषज्ञों और शिक्षकों से सीधे संवाद कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन तकनीकी नवाचारों से पाठ्यक्रम न केवल सरल और रोचक बन रहा है, बल्कि विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के नए अवसर भी मिल रहे हैं। यह पहल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Dehradun News : पीएम श्री विद्यालय और वर्चुअल लर्निंग एप से बदलेगा शिक्षण मॉडल
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रदेश के 226 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में स्थापित किया गया है और 500 विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थी ‘उत्तराखंड वर्चुअल लर्निंग एप्लीकेशन’ के माध्यम से घर बैठे आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस एप के जरिए छात्र स्वयं अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और राज्य व देश के अनुभवी शिक्षकों से सीधे सीखने का अवसर प्राप्त करेंगे।

