मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 Dehradun में सफलतापूर्वक हुआ संपन्न
Dehradun सेलिब्रिटी गेस्ट अभिनेता अरबाज खान जी के हाथों 51 लोगों को किया गया सम्मानित
इस अवार्ड सेरेमनी में समाज के तमाम बुद्धिजीवी, समाजसेवी और पत्रकारिता से राब्ता रखने वाले लोगों के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए पुरस्कार देकर किया सम्मानित
दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान ने कार्यक्रम में पहुंचे अभिनेता अरबाज खान जी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गण और सभी सम्मानित अवार्डियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया
Dehradun गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
देहरादून। राजधानी देहरादून में 27 अगस्त की शाम यादगार रही। क्योंकि मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 का शानदार आगाज वीरभूमि और देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ। इस सम्मान समारोह में सबसे पहले उत्तराखंड के उन वीरों का सम्मान किया गया जिन्होंने इस देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इस अवार्ड सेरेमनी में समाज के तमाम बुद्धिजीवी, समाजसेवी और पत्रकारिता से राब्ता रखने वाले लोगों के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Dehradun मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 के आयोजक दिलशाद खान जी ने कहा
कि वह पिछले 15 सालों से मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड आॅर्गेनाइज करते आ रहे हैं। वह समाज के बुद्धिजीवी व्यक्तियों, समाजसेवियों वरिष्ठ पत्रकारों और देश के वीर शहीदों को नमन करते हैं। इस बार इस अवार्ड सेरेमनी को द्रोण नगरी देहरादून में किया जा रहा है। मुंबई हलचल इस बार उत्तराखंड के 51 लोगों को सम्मानित कर रहा है। जिनमें मुंबई हलचल ने देहरादून की चार ऐसी महिलाओं को ढूंढ निकाल कर सम्मानित किया है जो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सेलिब्रिटी गेस्ट श्री अरबाज खान जी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गण और सभी सम्मानित अवार्डियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। \
Dehradun मुंबई से देहरादून पहुंचे मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 के सेलिब्रिटी गेस्ट श्री अरबाज खान ने कहा
कि उन्हें दूसरी बार देहरादून आने का मौका मिला है। और वह अपने आप को बड़ा गौरांवित महसूस कर रहे हैं कि उनके हाथों देश के वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का मौका मिला। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून, दलीप सिंह कुंवर एस.एस.पी देहरादून, बू अब्दुल्ला समूह के अध्यक्ष दुबई बिजनेसमैन व एडवोकेट आर बू अब्दुल्ला, आर.के जैन जी, अभिनव थापर जी, मैडम रजनी रावत जी, मौजूद रहे। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अभिनव थापार जी ने उत्तराखंड के अमर शहीदों को सैल्यूट किया और मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 के आर्गेनाइजर दिलशाद खान जी के द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना की और आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा मुंबई से आए दिलशाद खान जी ने देहरादून शहर में घूमकर चार ऐसी महिलाओं को ढूंढा जो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं।
Dehradun यह महिलाएं वाकई इस अवार्ड की असली हकदार हैं।
साथ ही इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय एल. दुबे, प्रधानमंत्री आत्म निर्भार भारत के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकुमार पाल, फ्लोरियन फाउंडेशन की अध्यक्षा अर्चना जैन, डॉक्टर मुरसलीन शेख, अभिनेत्री साक्षी अग्रवाल, रियल्टी क्वार्टर के संस्थापक पवन चौहान, एराम्स एंटरटेनमेंट निर्माता व समाजसेवकिा इरम फरीदी, शाहबाज खान, वैभव, अरशद, सौरभ, हरीश, किरण जोशी, शिवम वोहरा,
नीरज, एकता जैन, सतीश शर्मा, सद्दाम खान, मयूर, असद खान, जीशान, मुकेश अंसारी, नीरज कश्यप, शिवम वोहरा, आरुष कवि, आरिफ खान, पंडित श्री सुभाष चंद शतपथी गुरुजी, गुलिस्तां खानम, गुरचरण लाल सदाना, साद खान, अंकुर जैन, दीपक जेठी, गुरप्रीत छाबड़ा, गीता साहनी, संजय अग्रवाल, चंचल गुप्ता, अल्ताफ, अरमान भाई, डॉ अरविन्द ढाका और अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com