डबवाली। देश के रक्षा मंत्री Rajnath Singh सोमवार को तेजाखेड़ा फार्म हाउस पहुंचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। फार्म हाउस पर रखी विजिटर डायरी में कलम से अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की।
रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने हरियाणा राज्य की जनता की सेवा की। विशेष रूप से किसानों की सेवा की, कृषि जगत से जुड़े लोग कभी नहीं भूल सकते। मैं कह सकता हूं कि सर छोटू राम, चौधरी चरण सिंह, चौधरी देवीलाल के पथ के पथिक रहे।