Dance Video : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनके डांस को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इन दिनों सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देवरानी और जेठानी की नोकझोंक दिखाई गई है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
Dance Video : ‘देवरानी-जेठानी’ गाने में दिखा सपना का अनोखा अंदाज
‘देवरानी-जेठानी’ गाने में सपना चौधरी का बिल्कुल अलग अंदाज नजर आ रहा है। गाने में उनके साथ राखी लोछब भी डांस करती दिख रही हैं। दोनों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है। खास बात यह है कि गाने में देवरानी की नोकझोंक को मजेदार ढंग से पेश किया गया है, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
Desi Bhabhi Dance Video: देसी भाभी ने बीच चौपाल पर किया कमर तोड़ डांस, बूढ़े हुए बेकाबू
Dance Video : यूट्यूब पर गाने को मिले लाखों व्यूज
सपना चौधरी का यह हरियाणवी गाना ‘देवरानी-जेठानी’ 10 जनवरी को रिलीज हुआ था और अब तक इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को मीनाक्षी पांचाल और नोनू राणा ने गाया है, जबकि इसके बोल प्रहलाद फागण ने लिखे हैं। गाने पर दर्शक जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- “सपना जेठानी जीत गई”, तो किसी ने लिखा- “मैं तो हमेशा से इन दोनों की जोड़ी देखना चाहता था, मजा आ गया।”

