Dance Video : काजल राघवानी ने किया रोमांटिक डांस से लोगो को अपनी और आकर्षित, देखें वीडियो

Dance Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे आपको बताते चले कि भोजपुरी सिनेमा सबसे हसीन एक्‍ट्रेस काजल राघवानी को देखकर हर कोई अपना दिल उन्हे दे बैठता है। हमेशा काजल राघवानी और खेसारी की जोड़ी को हमेशा बहुत ही पसंद किया जाता है।

Dance Video : परदे पर अपनी एक्टिंग से जीता लोगो का दिल

इतना ही नहीं दोनों जब भी पर्दे पर आते हैं, तो जमकर धमाल मचाते हैं। ऐक्टिंग की हो या डांस की दोनों अपना किरदार बढ़िया तरीके से निभाते है। साल 2019 में भोजपुरी फिल्‍म आई थी ‘बागी- एक योद्धा’, का गाना ‘मेरे सिवा तुझे कोई देखे तो फूट जाए आंख’ बड़ा ही जबरदस्‍त है।

Dance Video : इस वीडियो को 19.6 म‍िल‍ियन बार देखा जा चुका

वहीँ दूसरी ओर ये रोमांटिक गाना सुनने के बाद आप भी बिना झूमे नहीं रह पाएंगे। इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। इस गाने को यूट्यूब पर ‘वर्ल्‍डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी’ चैनल पर 2020 में रिलीज क‍िया गया। इस गाने को 19.6 म‍िल‍ियन बार देखा जा चुका है।

Desi Bhabhi Dance Video 2024:देसी भाभी का ताबड़ तोड़ डांस DJ पर हिला डाला सब को

 

Dance Video : काजल की अदा, उनकी आंखें, उनके ढलते आंचल को लेकर दीवाने हुए फैन्स

हालाँकि गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल पार्क में हैं। वहां, खेसारी काजल के हुस्‍न की तारीफ कर रहे हैं। वह काजल की अदा, उनकी आंखें, उनके ढलते आंचल को लेकर दीवाने हुए जा रहे हैं। खेसारी कहते हैं कि वह विराट कोहली के जैसे हैं और काजल उनकी अनुष्‍का शर्मा।

Leave a Comment