Dance Video : भोजपुरी फिल्मों के गानों की बात ही कुछ अलग होती है। इन गानों में जो मस्ती, रोमांस और देसीपन होता है, वो दर्शकों को खूब पसंद आता है। कई भोजपुरी गाने आज भी यूट्यूब पर करोड़ों बार देखे जाते हैं और लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं। ऐसे ही गानों की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है – ‘सेजिया पर करला तू काहे हुड़दंग’, जो इन दिनों फैंस की नई पसंद बन चुका है।
Dance Video : यामिनी सिंह और कल्लू की जोड़ी ने मचाया धमाल
इस रोमांटिक गाने में खूबसूरत एक्ट्रेस यामिनी सिंह नजर आ रही हैं और उनके अपोजिट हैं अरविंद अकेला कल्लू। वीडियो में कल्लू, यामिनी के पीछे पड़े हैं और दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। खास बात ये है कि यामिनी ने गुलाबी ब्लाउज और पीली साड़ी पहन रखी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं कल्लू सिल्क के धोती-कुर्ता में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
Bhabhi Dance Video : भाभी ने किया शार्ट ड्रेस में गज़ब का डांस, वीडियो हुआ वायरल
Dance Video : गाने का रोमांटिक अंदाज़
गाने की शुरुआत ही रोमांटिक अंदाज़ में होती है, जहाँ कल्लू बिस्तर पर बैठी यामिनी सिंह को चूमने लगते हैं। यामिनी उन्हें मना करती हैं और कहती हैं कि उन्हें शर्म आ रही है। वह कल्लू से कलाई छोड़ने की गुज़ारिश करती हैं। इस पूरे दृश्य को इतने खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है कि दर्शक इसे बार-बार देखना चाहेंगे।
Dance Video : डायरेक्शन और म्यूजिक की तारीफ
यह गाना फिल्म ‘कल्लू कृष्णन’ का है, जिसे रंजीत पटेल ने डायरेक्ट किया है। इस गाने को खुद अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी आवाज़ दी है। फिल्म को महंत राज फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनाया गया है और इसे सूर्यभान राय ने प्रोड्यूस किया है। यूट्यूब पर इस गाने को काफी दर्शक पसंद कर रहे हैं और वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है।
