Dance Video : आजकल भोजपुरी गाने हर छोटी-बड़ी पार्टी की शान बन चुके हैं। हरियाणवी और पंजाबी गानों के साथ-साथ लोग अब भोजपुरी म्यूजिक को भी बड़े चाव से सुनते हैं। इन गानों की धुन और बोल लोगों को इतने पसंद आ रहे हैं कि ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं।
Dance Video : लोकगीतों की मिठास और नई पहचान
भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे फनकार भी हैं जो अपने गीतों में मिट्टी की मिठास, सुरीली आवाज और लोकगीतों जैसे संगीत से अलग ही छाप छोड़ रहे हैं। इन्हीं कलाकारों में एक नाम है सुपरस्टार सिंगर अंकुश राजा का, जो लगातार अपने फैंस को एक से बढ़कर एक हिट गाने दे रहे हैं।
Bhabhi Dance Video : भाभी ने किया शार्ट ड्रेस में गज़ब का डांस, वीडियो हुआ वायरल
Dance Video : ‘सड़िया करिया’ ने मचाया धमाल
अंकुश राजा के एक शानदार गाने ‘सड़िया करिया’ ने हाल ही में जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है। इस गाने को महज 5 महीनों में ही लगभग 13 करोड़ बार देखा और सुना जा चुका है। यह गाना दिसंबर 2024 में आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था और तब से लगातार वायरल हो रहा है।
Dance Video : गाने की कहानी और प्रस्तुति
‘सड़िया करिया’ जितना सुनने में सुरीला है, उतना ही इसका वीडियो भी मजेदार है। इस गाने में अंकुश राजा के साथ नजर आ रही हैं अनिशा पांडे। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अंकुश, अपनी हमदम अनिशा के लिए काजल, बिंदी, सेंट और लिपस्टिक जैसे श्रृंगार का सामान लेकर आते हैं। गाने की थीम, अंदाज और प्रस्तुति बहुत ही प्यारी और दिल छू लेने वाली है।

