Dance Video : सपना चौधरी का गाना “तेरी आख्यां का यो काजल” तो आपने जरूर देखा या सुना होगा। इस गाने ने उन्हें जबरदस्त शोहरत दिलाई और यह लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ। हाल ही में गोरी नागोरी ने भी इसी गाने पर अपने शानदार डांस मूव्स से सबको हैरान कर दिया। गोरी के धमाकेदार ठुमकों को देखकर लोग खुशी से थिरकते दिखाई दिए।
Dance Video : वीडियो ने मचाया धमाल
जिस गाने की हम बात कर रहे हैं, वह दरअसल सपना चौधरी का हिट नंबर “तेरी आख्यां का यो काजल” है। सपना ने इसमें कमाल का डांस पेश किया था, लेकिन अब गोरी नागोरी ने भी इसी गाने पर स्टेज पर आग लगा दी। गोरी का डांस देखकर आप आसानी से कह सकते हैं कि वे सपना से भी दो कदम आगे निकल गई हैं।
Dance Video : गोरी नागोरी का अनोखा अंदाज
गोरी नागोरी का डांस आज देश भर में मशहूर हो चुका है। लोग उन्हें देखने के लिए दूर-दूर से चले आते हैं। उनका शो शुरू होने से पहले ही स्टेज के चारों ओर भीड़ जमा हो जाती है। सोशल मीडिया पर भी गोरी का कोई वीडियो आते ही छा जाता है और देखते ही देखते वायरल हो जाता है।
Dance Video : वीडियो को मिल रहा प्यार
गोरी नागोरी का यह वीडियो लोगों को खूब भा रहा है। ढेर सारे लोग इसे लाइक कर रहे हैं और कमेंट्स में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कई यूजर्स गोरी को सपना के बराबर या उससे बेहतर डांसर बता रहे हैं। इस गाने को अब तक 7.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। आप इसे Trimurti Cassettes चैनल पर जाकर देख सकते हैं।

