Dance Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी गानों की धूम मची हुई है जिसमे आपको बताते चले कि हाल ही में रवि किशन का रोमांटिक गाना इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस गाने में अंजना सिंह की कातिल अदाएं फैंस को मदहोश कर रही है।
Dance Video : रोमांस देख फैंस के छूटे पसीने
ये गाना साल 2018 में रिलीज फिल्म ‘शहंशाह’ को ‘सईया देखी ना ऐसे नजर से’ है। इसमें रवि किशन और अंजना सिंह का आधी रात वाला रोमांस देख फैंस के भी पसीने छुट गए। इस गाने को अब तक 21 मिलियन बार देखा जा चुका है।
Dance Video : तेज़ बारिश में रोमांटिक सांग ने मचाया धमाल
आपको बताते चले कि इस गाने की शुरुआत सफेद साड़ी में बैकलेस ब्लाउज पहनी अंजना सिंह से होती है। तेज बारिश हो रही है और ऐसे में सईया जी यानी रवि किशन के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ती हैं। इसके बाद दोनों बारिश में भीगते हुए एक-दूसरे को प्यार करते हैं।
desi bhabhi dance video:देसी भाभी ने स्टेज पर मचाया तूफान लोग होने लगे बेकाबू
Dance Video : कल्पना ने अपनी दिलकश से गाया गाना
वहीँ दूसरी ओर इस प्यार भरे गाने को आलोक कुमार के साथ कल्पना ने अपनी दिलकश आवाज में गाया है। गीत के बोल एस. कुमार ने लिखे हैं और उन्होंने ही इस गाने का संगीत भी तैयार किया है। आनंद डी घटराज के डायरेक्शन में बनी ‘शहंशाह’ भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।