रागिनी कार्यक्रमों में कई बार ऐसा होता है कि डांसर की प्रस्तुति से ज़्यादा दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने लायक होती है। मुस्कान बेबी के नए डांस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। यह वीडियो यूट्यूब चैनल ‘Sonotek DJ Song’ पर अपलोड किया गया है, जिसमें मुस्कान ‘मेरा के नापेगा भरतार’ गाने पर खुलेआम डांस करती नजर आ रही हैं। कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने इसे खूब पसंद किया।
Dance Video : बिना स्टेज के भी छा गई मुस्कान
मुस्कान बेबी की प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है। वह पहले भी कई बड़े रागिनी कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं। इस वीडियो में वह पीले रंग की सलवार-कुर्ती पहनकर शानदार डांस कर रही हैं। हालांकि, इस बार आयोजन थोड़ा छोटा है—कोई स्टेज नहीं है, और ऐसा लगता है जैसे उन्हें किसी बड़े कमरे में ही परफॉर्म करने का मौका मिला हो। इसके बावजूद उनकी एनर्जी और परफॉर्मेंस ने माहौल गर्म कर दिया।
Dance Video : डांस के दौरान कुछ लोग हुए असहज
जैसे-जैसे गाने की बीट बढ़ती है, मुस्कान बेबी का डांस भी और ज्यादा एनर्जेटिक हो जाता है। लेकिन चूंकि वह दर्शकों के काफी करीब डांस कर रही होती हैं, खासकर कुछ चाचा और आयोजकों के सामने, तो वहां थोड़ी असहजता भी महसूस की जाती है। लोग इधर-उधर देखने लगते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘मेरा के नापेगा भरतार’ गाना मूल रूप से सपना चौधरी के डांस वीडियो के लिए जाना जाता है, जो पहले ही काफी पॉपुलर हो चुका है।

