अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Dance Video : खूबसूरत बानी’ ने मचाई धूम, उजाला की झलक ने गोल्डी यादव को बनाया फैन

On: June 13, 2025 3:33 PM
Follow Us:
Dance Video
---Advertisement---

Dance Video : भोजपुरी गायक गोल्डी यादव और एक्ट्रेस उजाला यादव का गाना ‘खूबसूरत बानी’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। गाने में गोल्डी यादव की आवाज के साथ उजाला यादव की अदाओं ने चार चांद लगा दिए हैं। गाने की मेकिंग और टेकिंग भी काफी शानदार है, जो दर्शकों को खूब भा रही है।

Dance Video : गाने के वीडियो की कहानी और संवाद

वीडियो में दिखाया गया है कि उजाला यादव का पति मेकअप का सामान बाजार से खरीदकर लाता है, जिसे देखकर उजाला यादव उसे फिजूलखर्च बताती हैं। वह इठलाते हुए कहती हैं, “काहे खातिर लाईल बानी क्रीम पाउडर जी, ई सब बाटे खाली पइसा के घर जी, रउरे नू हमरा से कहीला कि चांद प से उतरल मूरत बानी, हमरा मेकप के कवन जरूरत बा जी हम त असही लगत खूबसूरत बानी…” इस संवाद ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

 

Dance Video : कलाकारों की प्रतिक्रिया और प्रशंसा

गायक गोल्डी यादव ने कहा कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की म्यूजिक कंपनी से आए गाने हमेशा तहलका मचाते हैं। उन्होंने बताया कि इस गाने को गाते हुए उन्हें बहुत मज़ा आया और उन्हें शुरू से ही यकीन था कि यह गाना हिट होगा। एक्ट्रेस उजाला यादव ने भी कहा कि गाने की शूटिंग बहुत अच्छी रही और यह मस्ती से भरपूर सांग है। उन्होंने गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार और सभी दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया।

 

Bhabhi Dance Video : भाभी ने किया शार्ट ड्रेस में गज़ब का डांस, वीडियो हुआ वायरल

Dance Video : गाने का निर्माण और तकनीकी टीम

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘खूबसूरत बानी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है जबकि संगीतकार विकास यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय और रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह और प्रोडक्शन पंकज सोनी ने इस गाने को शानदार बनाया है। इस गाने के सभी अधिकार वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply