Dance Video : भोजपुरी सिनेमा की क्वीन अंजना सिंह पर फिल्माया गया एक रोमांटिक गाना इन दिनों यूट्यूब पर खूब छाया हुआ है। इस गाने में अंजना सिंह की कातिल अदाएं फैंस को मदहोश कर रही हैं। यह गाना साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘शहंशाह’ का है, जिसका टाइटल है ‘सईया देखी ना ऐसे नजर से’।
Dance Video : रवि किशन और अंजना सिंह का हॉट बारिश रोमांस
इस गाने में रवि किशन और अंजना सिंह की केमिस्ट्री ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं। गाने की शुरुआत सफेद साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में नजर आ रहीं अंजना सिंह से होती है। तेज बारिश के बीच वह रवि किशन के करीब आती हैं और दोनों के बीच आधी रात का रोमांस परवान चढ़ता है। फैंस को यह रोमांटिक सीन इतना पसंद आ रहा है कि अब तक इस गाने को 21 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Dance Video : हिट गाने में दमदार आवाज और शानदार निर्देशन
इस प्यार भरे गाने को आलोक कुमार और कल्पना ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाया है। इसके बोल एस. कुमार ने लिखे हैं और उन्होंने ही इस गाने का संगीत भी तैयार किया है। फिल्म ‘शहंशाह’ का निर्देशन आनंद डी घट राज ने किया था, जो भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में गिनी जाती है।
Bhabhi Dance Video : काले रंग की साड़ी में भाभी ने मटकाई जमकर कमर

