Cyclone Michaungजल्द ही एक गंभीर चक्रवात का रूप लेने वाले है।
इस Cyclone Michaungके कारण ओडिशा तमिलनाडु आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। साइक्लोन मिचौंग पर आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र का कहना हैए ष्यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान है
Cyclone Michaung जो चेन्नई से 90 किमी उत्तर पूर्व में है। यह आंध्र प्रदेश तट के समानांतर चलेगा।
आंध्र प्रदेश में हवा की गति आज से 90.100 किमी प्रति घंटे हो जाएगी।ष् हमने मछुआरों को 6 दिसंबर तक समुद्र में न जाने की हिदायत दी है। उत्तरी तटीय टीएन और एपी और यनम के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
Cyclone Michaung तेज हवाओं से पेड़ भी गिरे
थंडैयारपेट नेताजी नगरए एन्नोर हाईवे करनसननगर व दुर्गा देवी नगर के आंतरिक इलाकों में तेज हवाओं के कारण पांच से अधिक पेड़ गिर गये। निगम कर्मचारी इसका तत्काल निस्तारण कर रहे हैं। थंडैयारपेट के नेताजी नगर कार्नेसन नगर क्षेत्र में बिजली के बक्से के ऊपर एक पेड़ गिर गया और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई।
Cyclone Michaung तमिलनाडु पुदुचेरी और आंध्रप्रदेश के कई जिलों में आज अवकाश घोषित किया गया है।
प्रभावित इलाकों में फ्लाइट और ट्रेन की आवाजाही पर भी असर देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जल भराव के हालात पैदा हो गए हैं। हालांकि ग्रेटर चेन्नई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कर्मचारी युद्ध स्तर पर जल जमाव के हालातों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिकCyclone Michaung
आज देर शाम से कल सुबह के बीच आंध्रप्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकराने वाला है। फिलहाल ये तूफान चेन्नई से तकरीबन 130 किलोमीटर दूर है जिसके चलते चेन्नई और उसके आस पास के जिलों में तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो रही है।
ऐसे पड़ा मिचौंग नाम Cyclone Michaung
दक्षिण भारत के राज्यों में खतरा पैदा करने वाले इस चक्रवात को मिचौंग नाम देने का फैसला म्यांमार की ओर से प्रस्तावित किया गया था। मिचौंग नाम दृढ़ता और लचीलेपन को दर्शाता है।
Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स
OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें
TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स
Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत
Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच
Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स
Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स
Vivo का ये धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन दे रहा कम कीमत में ज़बरदस्त फीचर्स
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com