fbpx

साइबर ठगों ने फोन पर नाम पता पूछकर खाते से निकाले 20 लाख- एफआईआर दर्ज

साइबर ठगों ने फोन पर नाम पता पूछकर खाते से निकाले 20 लाख- एफआईआर दर्ज

बदायूं। साइबर ठगों ने शहर की रहने वाली युवती के मोबाइल पर कॉल करके उनकी आइडी से गैरकानूनी कार्य होने की बात कहते हुए उनका नाम, पता और जन्मतिथि पूछी। इसके बाद उनके खाते से 20 लाख रुपये निकाल लिए। खाते से पैसे निकलने का मेसेज आने पर मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद साइबर ठग की तलाश शुरू कर दी है।सदर कोतवाली क्षेत्र की श्रीराम नगर कॉलोनी निवासी ट्विंकल गुप्ता पुत्री मनोज कुमार गुप्ता के मोबाइल पर 13 मई को दोपहर करीब 12 बजे कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उनकी आइडी से गैर कानूनी कार्य हो रहे हैं, वह उनकी कॉल मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर रहा है। इसके बाद उसने ट्विंकल से उनका व्यवसाय, नाम, पता और जन्मतिथि पूछी। इसके बाद उनके मोबाइल पर पांच लाख रुपये उनके खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर होने का मेसेज आया तो उन्होंने तुरंत बैंक को सूचना दी।

रविवार को फिर से उनके मोबाइल पर रकम ट्रांसफर करने का मेसेज आया। इस तरह उनके खाते से 20 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। ठगी का एहसास होने पर सोमवार को उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की।

Leave a Comment