साइबर ठगों का सहसवान में बोलबाला,एक सप्ताह में दूसरा मामला आया सामने!

साइबर ठगों का सहसवान में बोलबाला,एक सप्ताह में दूसरा मामला आया सामने.. सहसवान में एक और उर्वरक व्यापारी साइबर ठगी का हुआ शिकार.. गेहूं का…

साइवर ठगी का शिकार पीड़ित रूवेंद्र

साइबर ठगों का सहसवान में बोलबाला,एक सप्ताह में दूसरा मामला आया सामने..

सहसवान में एक और उर्वरक व्यापारी साइबर ठगी का हुआ शिकार..

गेहूं का बीज खरीदने व पत्नी बीमार होने के नाम से की ठगी

सहसवान।साइबर ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। सहसवान में एक ओर साइबर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।मामला बदायूं मेरठ राज्य मार्ग सहसवान नगर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत सीमा पर स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास नगर के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी मोहम्मद रुपए ने शासन से उर्वरक लाइसेंस ले रखा है जिसके चलते वह अपनी दुकान पर खाद बीज की दुकान पर बैठे थे की इसी बीच उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा गेहूं बीज के चार बैग चाहिए कितने रुपए के हुए रूवैद ने चार बैग गेहूं बीज की कीमत रुपए 5760 बताई उस पर अज्ञात व्यक्ति ने रूवैद के मोबाइल पर फोन पे के द्धारा रुपये 57500/ का मैसेज भेजा और उसने कहा मैं किसी व्यक्ति को भेज रहा हूं उसे चार बैग गेहूं बीज के दे देना।जिस पर उर्वरक विक्रेता रूवैद ने मोबाइल पर आए पैसे के मैसेज को पढकर समझा खाते में रुपये 57500 आ गए हैं।

 साइवर ठगी का शिकार पीड़ित रूवेंद्र
साइवर ठगी का शिकार पीड़ित रूवेंद्र                   समर इंडिया..

रूवैद ने अपने, फोनपे मोबाइल बैंक के ट्रांजैक्शन हिस्ट्री अकाउंट बैलेंस चेक नहीं किया उस अज्ञात व्यक्ति ने तुरंत बेक फोन किया और गिड़-गिड़ाने लगा कहने लगा के मुझसे भूल हो गई है।रुपये 5700 की जगह 57500 आपके खाते में पहुंच गए हैं।मेरी पत्नी बहुत ज्यादा बीमार है और दिल्ली में भर्ती है।आप मुझे इनमें से रुपये 31000 कैसे भी करके वापस कर दीजिए बाकी पैसे में कल ले लूंगा रूवैद ने कहा उक्त नंबर से पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाते हैं।रूवैद उस दिन जल्दी में था उसके मकान का लिंटर पढ़ रहा था।इसलिए उसने अपने दूसरे मित्र अजहर के मोबाइल से अज्ञात व्यक्ति के नंबर जो नया नंबर उसने दिया था।उस पर रुपए 25000 फोन पे के द्धारा डलवा दिए तथा तो रूवैद से उक्त व्यक्ति ने पुन: कहा कि आप कृपया करके मेरे बाकी पैसे भी वापस भेज दीजिए रूवैद ने कहा यार तू इतनी आफत काट रहा है। मैं जरा अपने फोनपे की बैलेंस हिस्ट्री तो चेक कर लूं तो उसने फोन काट दिया और स्विच ऑफ कर लिया रूवैद ने जब अपने,मोबाइल में बैंक ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक की तो मैसेज प्राप्त नहीं हुआ तब रुबैद को ऑनलाइन ठगी होने का आभास हो गया।
पीड़ित रुबैद ने साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर एसएसपी से कार्यवाही किए जाने की गुहार की है।सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर साइबर ठगी का यह दूसरा मामला है।गत सोमवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हमूपुर चमरपुरा निवासी चौधरी सारिक से भी साइबर पुत्र को किसी बड़े अपराध में फंसने की जानकारी देकर 35000 रुपये ठग लिए थे।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *