नोएडा। Cyber fraud : Cyber fraud नोएडा में बैठे लोगों को ठग रहे हैं और ठगों का वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क(वीपीएन) थाइलैंड, कंबोडिया, वियतनाम का आ रहा है। इस तरह से वीपीएन को ठगी का हथियार बना रहे हैं।
डिजिटल अरेस्ट के मामलों में लंबे समय तक काल पर जुड़ने के लिए वीपीएन का प्रयोग हो रहा है। नोएडा में डिजिटल अरेस्ट कर सेवानिवृत्त मेजर जनरल से लेकर इंजीनियर, चिकित्सक, बैंक अधिकारी से हुई ठगी में वीपीएन का ही प्रयोग हुआ है।