fbpx

साइबर अपराधी(cyber criminal) ने एक और ग्राम प्रधान को बनाया अपना निशाना

cyber criminal मोबाइल करने वाले ने ओटीपी पूछी और खाते से 36333 उड़ा लिए
सहसवान। साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फसाने के नए-नए तरीके की अपनाते हुए लोगों को शिकार बना रहे हैं भोले भाले लोग पल भर में ही इनके जाल में फंस जाते हैं ऐसा ही एक मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत समदा ग्राम प्रधान भगवानदास शाक्य को अपना शिकार बनाया है

Three new criminal laws – भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारत साक्ष्य अधिनियम कल से लागू हो जाएंगे।

 

cyber criminal ने मोबाइल पर कॉल करके ग्राम प्रधान से पूछा

आप एयरटेल मोबाइल पेमेंट अकाउंट चलते हैं ग्राम प्रधान भगवान दास ने सहमति प्रदान कर दी जिस पर कॉल करने वाले ने उनसे अपने खाते की केवाईसी न होने की जानकारी देते हुए बताया की केवाईसी खाते कि नहीं होने पर उनका खाता बंद हो सकता है इसलिए वह अपने खाते की तत्काल केवाईसी करा लें मोबाइल करने वाले ने उनसे ओटीपी नंबर पूछा जो उन्होंने बता दिया।

 

 

ओटीपी नंबर बताते ही कॉल करने वाले cyber criminal  ने मोबाइल कॉल काट दी

जैसे ही मोबाइल कॉल काटी वैसे ही खाते से 36333 काटे जाने का मैसेज आ गया मैसेज देखकर ग्राम प्रधान भगवान दास समझ गए कि उनके साथ साइबर ठग ने धोखा धड़ी कर ली है पीड़ित ग्राम प्रधान भगवान दास शाक्य ने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग की है।

Leave a Comment