Crime news:नशे में धुत दो शराबी लोडेड तमंचे की कर रही थी छीना झपटी अचानक चली गोली से 8 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल  जिलाचिकित्सालय रेफर 

crime news नशे में धुत दो शराबी लोडेड तमंचे की कर रही थी छीना झपटी अचानक चली गोली से 8 वर्षीय बालक गंभीर रूप से…

Img 20240727 Wa0119

crime news नशे में धुत दो शराबी लोडेड तमंचे की कर रही थी छीना झपटी अचानक चली गोली से 8 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल

जिलाचिकित्सालय रेफर

सहसवान । नाजायज लोड तमंचे की छीना झपटी करते समय अचानक चली गोली से 8 वर्षीय एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया चीखपुकार सुनकर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल बालक को लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान पहुंचे जहां बालक की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया पीड़ित बालक के परिजनों ने मौके से एक रिश्तेदार को पकड़कर थाना पुलिस को सौंप दिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाना पुलिस को अभी प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरे का नगला उर्फ हरि नगला निवासी महिपाल का 8 वर्षीय पुत्र गणेश पड़ोसी नरसिंह पुत्र पातीराम की दुकान पर जाकर बैठ गया जहां नशे में धुत नरसिंह उसका रिश्तेदार टिंकू ग्राम मौसमपुर पट्टी नाजायज लोड हुए तमंचे की छीना झपटी कर रहे थे की इसी बीच अचानक तमंचे से गोली चल गई जिसमें दुकान पर बैठा हुआ महिपाल का 8 वर्षीय पुत्र गणेश के दोनों पैरों को चीरती हुई गोली बाहर निकल गई गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया धाएं धाएं की आवाज तथा बालक गणेश की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण तथा परिजन मौके पर पहुंच गए नशे में धुत नरसिंह तो भागने में सफल हो गया जबकि उसका रिश्तेदार टिंकू पकड़ लिया

 

 

 

परिजन जैसे तैसे खून में लथपथ गणेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसकी प्रथम उपचार करने के उपरांत गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया तथा नशे के हालात में पकड़े गए टिंकू को थाना पुलिस के हवाले कर दिया समाचार लिखे जाने तक गणेश के परिजनों ने पुलिस को अपराध पंजीकृत करने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है गंभीर रूप से घायल गणेश ने भी बताया की दोनों लोग शराब पिए हुए थे तथा शराब पीकर एक दूसरे से तमंचा छीना झपटी कर रहे थे अचानक तमंचा चल गया जिसकी गोली से मैं घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *